Jan 8, 2026

स्टेट बैंक का क्षेत्रीय व्यवसाय कार्यालय तिकोनी बाग में उद्घाटन

 स्टेट बैंक का क्षेत्रीय व्यवसाय कार्यालय तिकोनी बाग में उद्घाटन


देश की पहली, विश्व की चौथी सबसे विश्वसनीय बैंकिंग संस्था एसबीआई: मुख्य महाप्रबंधक दीप कुमार डे

बहराइच, 08 जनवरी 2026।स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) के क्षेत्रीय व्यवसाय कार्यालय (आरबीओ) का उद्घाटन तिकोनी बाग में मुख्य महाप्रबंधक दीपक कुमार डे, महाप्रबंधक अनिल कुमार और उप महाप्रबंधक राघवेंद्र कुमार ने संयुक्त रूप से किया। एसबीआई को देश की नंबर एक और विश्व की चौथी सबसे विश्वसनीय बैंकिंग संस्था बताया गया।मुख्य महाप्रबंधक ने कहा कि एसबीआई देश के कुल बैंकिंग व्यवसाय का 25 प्रतिशत संभालता है। इस आरबीओ से बहराइच, बलरामपुर और श्रावस्ती की 33 शाखाएं जुड़ी हैं, जिनका व्यवसाय करीब 5,000 करोड़ रुपये का है। कार्यालय से ग्राहकों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी।उद्घाटन के बाद स्टाफ और एचएनआई ग्राहकों के साथ बैठक हुई, जिसमें ग्राहक सेवा व व्यवसाय विकास पर चर्चा हुई। सीएसआर के तहत बैंक ने थारू जनजाति महिला अनाथाश्रम एवं वृद्धाश्रम को ई-रिक्शा, डबल डोर रेफ्रिजरेटर और वॉशिंग मशीन भेंट की। क्षेत्रीय प्रबंधक विवेक कुमार सिंह समेत अधिकारी, कर्मचारी और ग्राहक उपस्थित रहे।

No comments: