Jan 8, 2026

बेकाबू कार से बाल -बाल बचे बाइक सवार, लगी भीड़

गोण्डा - स्टेशन रोड के रहमानिया मस्जिद के पास बेकाबू कार से हादसा होते- होते बचा, जिससे बाइक सवार लोग बाल - बाल बचे। कार ने पहले पीछे से बाइक वाले क़ो ठोंका और फिर राउंड लेकर लोडिंग गाड़ी से टकरा गई। गनीमत बस इतनी रही कि कार से कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। बेकाबू कार का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

No comments: