जनपद भर में मिशन शक्ति 5.0: पुलिस टीमों ने बांटे पंपलेट, सिखाए हेल्पलाइन नंबर
जनपद के सभी थानों पर गठित मिशन शक्ति टीमों ने “मिशन शक्ति 5.0” अभियान के तहत प्रमुख बाजारों, कस्बों, चौराहों, धार्मिक स्थलों व अन्य महत्वपूर्ण स्थानों का भ्रमण किया। महिला पुलिस कर्मियों ने महिलाओं एवं बालिकाओं को उनके अधिकारों, सुरक्षा उपायों तथा मिशन शक्ति की सुविधाओं के प्रति जागरूक किया। इस दौरान शासन व पुलिस विभाग की विभिन्न योजनाओं की जानकारी पंपलेट बांटकर दी गई।प्रमुख योजनाओं व हेल्पलाइन पर दी गई जानकारी महिला सशक्तिकरण योजनाएं: मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, निराश्रित महिला पेंशन योजना, उ.प्र. राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन, राष्ट्रीय पोषण योजना, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना।आर्थिक स्वावलंबन योजनाएं: पीएम स्वानिधि योजना, पीएम सम्मान निधि योजना।स्वास्थ्य व सुरक्षा सुविधाएं: वन स्टॉप सेंटर, आयुष्मान योजना, सुरक्षित मातृत्व आश्वासन सुमन योजना, महिला शक्ति केंद्र योजना, मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना।आपातकालीन हेल्पलाइन: वीमेन पावर लाइन 1090, पुलिस इमरजेन्सी 112 (पैनिक बटन डेमो सहित), सीएम हेल्पलाइन 1076, स्वास्थ्य 102, एम्बुलेंस 108, महिला हेल्पलाइन 181, साइबर क्राइम 1930।यह अभियान जनपद में महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से चलाया जा रहा है, जिससे ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में जागरूकता बढ़ेगी।मिशन शक्ति 5.0 अभियान: जनपद में महिला जागरूकता का व्यापक कार्यक्रम लखनऊ, 9 जनवरी 2026: “मिशन शक्ति 5.0” के तहत जनपद के सभी थानों की मिशन शक्ति टीमें सक्रिय रहीं। प्रमुख बाजारों, चौराहों व धार्मिक स्थलों पर महिला पुलिसकर्मियों ने महिलाओं-बालिकाओं को सुरक्षा, सशक्तिकरण व स्वावलंबन की योजनाओं से अवगत कराया। पंपलेट व हेल्पलाइन डेमो के माध्यम से कन्या सुमंगला, उज्ज्वला, आयुष्मान जैसी केंद्रीय-प्रांतीय योजनाओं की जानकारी साझा की गई।महिलाओं को 1090, 112, 181, 1930 आदि नंबरों का उपयोग सिखाया गया। यह अभियान महिलाओं के अधिकारों की रक्षा व आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देगा।

No comments:
Post a Comment