Jan 11, 2026

फखरपुर थाना, बहराइच: शांति व्यवस्था हेतु निवारक कार्रवाई में 3 अभियुक्त गिरफ्तार

 फखरपुर थाना, बहराइच: शांति व्यवस्था हेतु निवारक कार्रवाई में 3 अभियुक्त गिरफ्तार

बहराइच, 11 जनवरी 2026। जिले में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए पुलिस ने सख्त कदम उठाया है। पुलिस अधीक्षक बहराइच के सख्त निर्देश पर थाना फखरपुर की पुलिस टीम ने धारा 170/126/135 बीएनएसएस के तहत तीन कुख्यात अभियुक्तों को निवारक कार्रवाई में गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया। ये अभियुक्त बसन्ता देवता गजाधरपुर क्षेत्र के निवासी हैं, जो लगातार अपनी गतिविधियों से क्षेत्र में अशांति का कारण बन रहे थे।विस्तृत कार्रवाई का विवरण अपर पुलिस अधीक्षक नगर अशोक कुमार सिंह और क्षेत्राधिकारी कैसरगंज धीरेन्द्र कुमार श्रीवास्तव के कुशल निर्देशन में थानाध्यक्ष संजीव चौहान के नेतृत्व वाली टीम ने आज दोपहर इस अभियान को अंजाम दिया। गिरफ्तार अभियुक्तों को 14 दिनों के लिए जिला कारागार बहराइच की सलाखों के पीछे पहुंचा दिया गया है। यह कार्रवाई क्षेत्र में बढ़ रही आपराधिक प्रवृत्तियों पर अंकुश लगाने और शांति सुनिश्चित करने की दिशा में महत्वपूर्ण साबित होगी।गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम एवं विवरण संजय कुमार उर्फ राजू (50 वर्ष), पुत्र रुद्र प्रसाद, निवासी बसन्ता दा0 गजाधरपुर।बब्बन (48 वर्ष), पुत्र जगत नरायण, निवासी बसन्ता दा0 गजाधरपुर।संतोष कुमार (51 वर्ष), पुत्र त्रिभुवन दत्त, निवासी बसन्ता दा0 गजाधरपुर।सक्रिय पुलिस टीम उप निरीक्षक वीरेन्द्र मिश्रा।कांस्टेबल अवधेश वर्मा मौजूद रहे।

No comments: