बहराइच: शांति भंग करने वाले अभियुक्त को फखरपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार
बहराइच, 11 जनवरी 2026। जिले में अपराध और अपराधियों के खिलाफ सख्ती बरतते हुए फखरपुर थाना पुलिस ने शांति व्यवस्था के दृष्टिगत एक अभियुक्त को निवारक कार्रवाई में गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधीक्षक बहराइच के निर्देश पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर अशोक कुमार सिंह और क्षेत्राधिकारी कैसरगंज धीरेंद्र कुमार श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में थानाध्यक्ष संजीव चौहान के नेतृत्व वाली टीम ने यह कार्रवाई की।गिरफ्तार अभियुक्त का नाम निरंकार वर्मा पुत्र रूपेंद्र नाथ वर्मा, निवासी दुजईपुरवा, विकासखंड शिवराजपुर, थाना फखरपुर, जनपद बहराइच है। उसे धारा 170/126/135 बीएनएसएस के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया।गिरफ्तारी टीम में उ0नि0 सुदामा सिंह यादव, का0 विकास यादव और का0 अनिल यादव शामिल रहे। पुलिस का कहना है कि यह कार्रवाई अपराध रोकथाम और कानून-व्यवस्था मजबूत करने के उद्देश्य से की गई है।
No comments:
Post a Comment