Jan 2, 2026

एसीएल कंप्यूटर सेंटर में नव वर्ष 2026 की धूम, बच्चों ने दी रंगारंग प्रस्तुतियां


केक काटकर किया गया नए साल का स्वागत

करनैलगंज/गोण्डा - लखनऊ मार्ग के सीएचसी तिराहा स्थित एकेडमी ऑफ कम्प्यूटर लर्निंग (एसीएल) में गुरुवार को नव वर्ष 2026 के शुभारंभ पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर संस्थान के विद्यार्थियों के साथ एसीएल परिवार ने केक काटकर नए साल का उत्साहपूर्वक स्वागत किया। पूरे परिसर में उल्लास और उमंग का माहौल देखने को मिला। कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर सभी का मन मोह लिया। गीत, नृत्य और मनोरंजक प्रस्तुतियों पर तालियों की गूंज से माहौल उत्सवमय हो गया। इस मौके पर केंद्र प्रबंधक अजीत दीक्षित  ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि नया वर्ष नई ऊर्जा, नए लक्ष्य और नई उपलब्धियों का संदेश लेकर आया  है। उन्होंने बच्चों को निरंतर मेहनत, अनुशासन और आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में प्रशिक्षक बलदेव पाण्डेय, विष्णु शुक्ला, प्रदीप मौर्य, सौरभ गुप्ता, रमन तिवारी, अजय गुप्ता, शहजादी कुरैशी, नर्गिस बानो, लक्ष्मी मिश्रा, सुरभि सिंह, शक्ति सिंह, सर्वेश पाण्डेय सहित सैकड़ों की संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। सभी ने एक-दूसरे को नव वर्ष की शुभकामनाएं देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

No comments: