Jan 1, 2026

थाना कटरा बाजार पुलिस द्वारा भटके हुए बालक को सकुशल परिजनों से मिलाया गया




 दिनांक 31.12.2025 को कस्बा कटरा बाजार में भ्रमण के दौरान मिशन शक्ति टीम को लगभग 12 वर्ष का एक बालक अकेला रोते हुए मिला। पूछताछ करने पर बालक अपना नाम राज और माता - पिता का नाम बताया, परंतु पते की जानकारी नहीं दे सका।
मिशन शक्ति टीम द्वारा बालक को थाना लाकर सुरक्षित रखा गया तथा उसकी फोटो विभिन्न सोशल मीडिया माध्यमों से प्रसारित की गई। सूचना मिलने पर बालक के परिजन थाना उपस्थित हुए, जिन्होंने बालक की पहचान की। 
आवश्यक दस्तावेजों एवं पहचान की पुष्टि उपरांत, दिनांक 01.01.2026 को बालक को उसके माता पिता को नियमानुसार सुपुर्द किया गया। बालक के परिजनों द्वारा पुलिस के इस मानवीय कार्य की भूरी-भूरी प्रशंसा की गई।

मिशन शक्ति टीम
1. अ0प्र0नि0 रमाशंकर राय
2. उ0नि0 मुकेश मणि त्रिपाठी
3. आरक्षी रामसिंह
4. आरक्षी अनिल कुमार पाल
5. महिला आरक्षी अनीता बाजपेई


No comments: