गोण्डा - विनीत जायसवाल द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना वजीरगंज पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 344/2025 से संबंधित प्रकाश में आये वांछित शातिर चोर - 01. अनुज सिंह उर्फ दद्दू सिंह पुत्र अर्जुन सिंह निवासी ग्राम मझंगवा थाना वजीरगंज जनपद गोण्डा को गिरफ्तार किया गया।
घटना का संक्षिप्त विवरण
वादिनी रेनू सिंह ग्राम पंचायत मझगवा विकास खंण्ड वजीरगंज द्वारा थाना वजीरगंज में लिखित तहरीर दी गयी कि पंचायत भवन मझगवा विकास खण्ड का ताला तोड़कर अज्ञात चोरो द्वारा चोरी की गयी । वादिनी की लिखित तहरीर के आधार पर थाना वजीरगंज में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर पूर्व में ही प्रकाश में आये शातिर चोर 01. मदन सिंह, पुत्र स्व० शिव कुमार सिंह, निवासी ग्राम विश्नोहरपुर, थाना नवाबगंज, जनपद गोण्डा को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 01 अदद अवैध तमंचा 315 बोर मय 01 अदद जिन्दा कारतूस व उनकी निशानदेही से चोरी का माल बरामद किया गया था । आज दिनांक 06.01.2026 को प्रकाश में आये अन्य शातिर चोर अनुज सिंह उर्फ दद्दू सिंह पुत्र अर्जुन सिंह निवासी ग्राम मझंगवा थाना वजीरगंज जनपद गोण्डा को ग्राम खिरिया से गिरफ्तार कर लिया गया । अभियुक्त के विरुद्ध थाना वजीरगंज पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही कर न्यायालय रवाना किया गया।
No comments:
Post a Comment