Jan 6, 2026

दहेज हत्याभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार



 
 गोण्डा - अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना को0 मनकापुर पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0स0-06/2026, धारा 85,80(2) बीएनएस व 3/4 डी0पी0 एक्ट से सम्बन्धित 02 आरोपी अभियुक्तों- 01. वीरेन्द्र पाण्डेय, 02. शिवम पाण्डेय को उनके घर ग्राम चौहान पुरवा से गिरफ्तार कर लिया गया। 

घटना का संक्षिप्त विवरण

दिनांक 05.01.2026 को वादी मोहित तिवारी पुत्र उमंग तिवारी नि0 ग्राम लखनीपुर पो0 बनकटवा थाना ललिया जनपद बलरामपुर द्वारा थाना को0 मनकापुर में लिखित तहरीर दी गयी कि उनकी बहन का विवाह लगभग 05 वर्ष पूर्व विपक्षी शिवम पाण्डेय पुत्र वीरेन्द्र पाण्डेय नि0 ग्राम चौहानपुरवा थाना को0 मनकापुर से हुआ था। शादी के बाद से ही उसकी बहन को उसके पति व ससुरालीजनों द्वारा दहेज की मांग को लेकर शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा था । दिनांक 02.01.2026 को रात में विपक्षी शिवम पाण्डेय से फोन के जरिए सूचना मिली कि उसकी बहन गोण्डा अस्पताल में भर्ती है, वादी अपने परिजनो के साथ अस्पताल पहुँचा तभी बहन को इलाज हेतु लखनऊ रेफर दिया गया जहाँ इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई । वादी द्वारा आशंका जाहिर की गई कि उसकी बहन को दहेज की मांग को लेकर शारीरिक रूप से प्रताड़ित करके उसे मार दिया गया है । प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना मनकापुर में नामजद अभियुक्तों के विरूद्ध सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया था। आज दिनांक 06.01.2026 को थाना मनकापुर पुलिस द्वारा प्राप्त साक्ष्य संकलन के आधार पर आरोपी अभियुक्तगण- 01. वीरेन्द्र पाण्डेय, 02. शिवम पाण्डेय को उनके घर ग्राम चौहान पुरवा से गिरफ्तार कर लिया गया । गिरफ्तार अभियुक्तगणों के विरूद्ध थाना मनकापुर पुलिस द्वारा अग्रिम वैधानिक कार्यवाही कर  न्यायालय रवाना किया गया।


No comments: