गोण्डा - पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज कुमार रावत के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी सदर सुश्री शिल्पा वर्मा के कुशल नेतृत्व में थाना धानेपुर पुलिस द्वारा देखभाल क्षेत्र व भ्रमण के दौरान बस अड्डा के निकट प्रमोद तिवारी पुत्र सियाराम तिवारी ग्राम भरिया लवेदपुर पोस्ट जयप्रभायाम जानकी नगर थाना इटियाथोक जनपद गोण्डा को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 1120 ग्राम गांजा बरामद किया गया ।
घटना का संक्षिप्त विवरण
आज दिनांक 29.09.2025 को उ0नि0 रामविलास यादव थाना धानेपुर मय हमराह क्षेत्र भ्रमण में रवाना थे, इसी दौरान सूचना पर पुलिस द्वारा बुटहना रोड तिराहा के पास से अभियुक्त प्रमोद तिवारी पुत्र सियाराम तिवारी ग्राम भरिया लवेदपुर पोस्ट जयप्रभायाम जानकी नगर थाना इटियाथोक जनपद गोण्डा को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 1120 ग्राम गांजा बरामद किया गया । गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना कोतवाली नगर पर मु0अ0सं0 14/2026 धारा 8/20 NDPS Act का अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष पेश कराकर अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी।
No comments:
Post a Comment