Dec 1, 2025

SCPM कॉलेज में एमबीबीएस की छात्रा ने फांसी लगाकर दे दी जान

गोण्डा - SCPM कॉलेज में एमबीबीएस छात्रा महविश ने फांसी लगाकर जान दे दिया, मृतका बलरामपुर के नौशहरा की रहने वाली बताई जा रही है। महविश SCPM आयुर्वेदिक कॉलेज में फर्स्ट ईयर की छात्रा थी, जिसने हॉस्टल में खिड़की के रोशनदान से लटक कर  जान दे दिया। बताया जा रहा है कि साथी छात्राओं को तबीयत खराब बताकर वह क्लास नहीं गई, जब छात्रायें लौटी तो शव खिड़की से लटकता देखा। घटना की जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुंच गई, डॉग स्क्वाड व फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया।

No comments: