Dec 24, 2025

मोबाइल से धमकी देने पर मुकदमा दर्ज।

मोबाइल से धमकी देने पर मुकदमा दर्ज। 
फखरपुर बहराइच ,,थाना क्षेत्र के अयमा घरुवा  निवासी एक व्यक्ति ने गांव के ही निवासी दूसरे व्यक्ति के मोबाइल पर फोन करके जान से मारने की धमकी दिया जिस पर थाना अध्यक्ष फखरपुर ने तहरीर मिलते ही मुकदमा पंजित कृत कर दिया l
जानकारी के मुताबिक थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत आयमा घरुवा निवासी राजेश कुमार यादव पुत्र श्री मंगल यादव ने थाने पर पहुंचकर एक प्रार्थना पत्र दिया की मेरे मोबाइल पर गांव के ही निवासी बेचेलाल पुत्र सम्मुख द्वारा जान से मार देने की धमकी दी गई है जिस पर थाना अध्यक्ष फखरपुर संजीव चौहान ने मांमले पर संज्ञान लेते हुए मुकदमा अपराध संख्या 445 / 2025 धारा 351 (3) दर्ज कर जांच के लिए उ0 नि 0संजीव वर्मा को सुपुर्द किया।

No comments: