मार्ग दुर्घटना में बाइक सवार दो व्यक्ति घायल।
फखरपुर बहराइच ,,थाना क्षेत्र के लखनऊ बहराइच राजमार्ग पर स्थित जैतपुर मोड़ के पास खड़े बाइक सवार को एक अज्ञात वाहन ने जोरदार ठोकर मार दी जिससे बाइक सवार शहित एक अन्य व्यक्ति को भी गंभीर चोटें आई ग्रामीणों के सहयोग से सीएससी फखरपुर लाया गया जहां से बहराइच के लिए रीपर कर दिया गया। जानकारी के मुताबिक अताउल्ला पुत्र हजरतदीन निवासी मनिहारनपुरवा थाना बौंडी अपनी बाइक नंबर u p 40 ad 1673 पर अपने रिश्तेदार सिराज पुत्र आजाद निवासी भंवरी थाना बौंडी के साथ बहराइच जा रहे थे की समय करीब 11:00 बजे थाना क्षेत्र फखरपुर के लखनऊ बहराइच राजमार्ग पर स्थित जैतापुर मोड़ के पास पहुंच कर हाईवे के किनारे खड़े हो गए तभी लखनऊ की तरफ से आ रही चार पहिया वाहन ने जोरदार ठोकर मार दी जिससे दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए स्थानीय लोगों ने सीएससी फखरपुर पहुंचाया जहां से हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टर ने जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया।
No comments:
Post a Comment