बहराइच में संदिग्ध हालातों में युवक की मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
बहराइच। पयागपुर थाना क्षेत्र के निबिहा गांव में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत से इलाके में सनसनी फैल गई। परिजनों ने कुछ लोगों पर हत्या का गंभीर आरोप लगाते हुए पयागपुर पुलिस को शिकायती पत्र सौंपा है।मृतक को गंभीर हालत में परिजन पयागपुर अस्पताल लेकर पहुंचे थे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर फैलते ही अस्पताल परिसर में ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई।पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है। घटनास्थल और आसपास के लोगों से पूछताछ जारी है। सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए पुलिस जांच में जुटी हुई है।

No comments:
Post a Comment