Dec 25, 2025

रुकने का नाम नहीं ले रहा लव जिहाद,नाबालिक बालिका को लेकर आरोपी फरार


लखनऊ - धर्मांतरण व लव जिहाद पर नकेल कसने के लिए योगी सरकार ने भले ही कड़ा कानून बना दिया हो, लेकिन नाबालिक बालिकाओं को बहला फुसला कर उन्हें अपने जाल में फंसाने का मामला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला जनपद श्रावस्ती अन्तर्गत सोनवा थानाक्षेत्र से प्रकाश में आया है, जहां गैर सम्प्रदाय के दो युवकों के खिलाफ नाबालिक बालिका को बहला फुसला कर भगा ले जाने का आरोप लगा है।  सोनवा थाने में पीड़ित पिता द्वारा दर्ज कराए गए मामले में कहा गया है कि उसके गांव के ही रहने वाले समीर पुत्र गुलाम सैय्यद व नदीम पुत्र गुलाम सरवर द्वारा विगत 24 दिसंबर को उसकी नाबालिक बालिका को बहला फुसलाकर भगा ले जाया गया है। मामले में पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

No comments: