गोण्डा - जनपद में खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से आयोजित “सांसद खेल महोत्सव” का समापन कार्यक्रम अत्यंत उत्साह एवं गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ। यह कार्यक्रम जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम, गोंडा तथा जगदम्बा शरण सिंह महाविद्यालय, बेलसर में आयोजित किया गया, जिसमें जिले एवं आसपास के क्षेत्रों से आए सैकड़ों खिलाड़ियों ने विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में भाग लिया।
समापन समारोह के मुख्य अतिथि सांसद गोंडा एवं केन्द्रीय विदेश राज्यमंत्री कीर्ति वर्धन सिंह रहे। तथा जगदंबा शरण सिंह महाविद्यालय बेलसर में आयोजित सांसद खेल महोत्सव समारोह के मुख्य अतिथि सांसद कैसरगंज करण भूषण सिंह रहे। इस अवसर पर विधायक गोंडा सदर प्रतीक भूषण सिंह, जिलाधिकारी श्रीमती प्रियंका निरंजन, मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती अंकिता जैन तथा एमएलसी अवधेश कुमार सिंह उर्फ मन्जू सिंह एवं अन्य जनप्रतिनिधिगण व विशिष्ट अतिथिगण के रूप में उपस्थित रहे।
समारोह के दौरान विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को अतिथियों द्वारा नगद पुरस्कार चेक, मेडल एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। अतिथियों ने खिलाड़ियों की कड़ी मेहनत, अनुशासन और खेल भावना की सराहना करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
मुख्य अतिथि कीर्ति वर्धन सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि खेल न केवल शारीरिक एवं मानसिक विकास का माध्यम हैं, बल्कि युवाओं में नेतृत्व, अनुशासन और टीम भावना का भी विकास करते हैं। उन्होंने कहा कि सांसद खेल महोत्सव जैसे आयोजन ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों की छिपी प्रतिभाओं को सामने लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। सांसद करण भूषण सिंह ने कहा कि सरकार खेलों के विकास के लिए निरंतर प्रयासरत है और युवाओं को बेहतर अवसर उपलब्ध कराने के लिए ऐसे आयोजन आगे भी जारी रहेंगे। विधायक प्रतीक भूषण सिंह ने खिलाड़ियों को नियमित अभ्यास करने तथा खेलों को अपने जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाने के लिए प्रेरित किया।
जिलाधिकारी श्रीमती प्रियंका निरंजन ने आयोजन की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि प्रशासन भविष्य में भी खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए हर संभव सहयोग प्रदान करेगा। मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती अंकिता जैन एवं एमएलसी श्री अवधेश कुमार सिंह ने भी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।
कार्यक्रम में आयोजकों द्वारा सभी अतिथियों, अधिकारियों, प्रशिक्षकों एवं प्रतिभागी खिलाड़ियों के प्रति आभार व्यक्त किया गया। समापन समारोह राष्ट्रगान के साथ संपन्न हुआ।
No comments:
Post a Comment