Dec 25, 2025

कटरा बाजार पुलिस की बड़ी कामयाबी, कार सहित 4 शातिर चोर अरेस्ट



थाना कटरा बाजार पुलिस द्वारा चोरी की योजना बनाते 04 शातिर चोरों को किया गया गिरफ्तार, कब्जे से एक कार सफेद रंग मारुति स्विफ्ट, रुपए 8000/- नगद एवं चोरी की घटना में प्रयुक्त होने वाले उपकरण बरामद

 गोण्डा - अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना कटरा बाजार पुलिस द्वारा थाने पर पंजीकृत मु0अ0सं0 263/25 धारा 303(2) बीएनएस व बढोत्तरी धारा 317(2) बीएनएस से संबंधित 04 शातिर चोरों 01. चांद बाबू पुत्र ननकू 02. चांद अली पुत्र स्व० अकबर अली 03. उस्मान पुत्र सफी मोहम्मद नि0गण बहराइच रोड तिवारीपुरवा थाना कोतवाली नगर जनपद गोण्डा व 04. सैफी पुत्र राजू नि0 महाराजगंज कांशीराम कालोनी थाना को0 नगर जनपद गोण्डा को चोरी की योजना बनाते हुए गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एक कार सफेद रंग मारुति स्विफ्ट, चोरी की घटना में प्रयुक्त होने वाले उपकरण व रु0 8000/- नगद बरामद किये गये।

घटना का संक्षिप्त विवरण
आज दिनांक 24/25.12.2025 की रात्रि में थाना कटरा बाजार के उ0नि0 शिवम गुप्ता मय हमराह रात्रिगस्त व क्षेत्र में भ्रमणशील थे, तभी सूचना प्राप्त हुई कि हलधरमऊ रेलवे क्रासिंग से लगभग 100 मीटर पहले पुलिया से कच्चे रास्ते पर खड़ी एक कार के पास झाड़ियों में कुछ लोग चोरी की योजना बना रहे हैं। सूचना पर उ0नि0 शिवम गुप्ता मय फोर्स मौके पर पहुंचकर अभियुक्त 01. चांद बाबू पुत्र ननकू 02. चांद अली पुत्र स्व० अकबर अली 03. उस्मान पुत्र सफी मोहम्मद नि0गण बहराइच रोड तिवारीपुरवा थाना कोतवाली नगर जनपद गोण्डा व 04. सैफी पुत्र राजू नि0 महाराजगंज कांशीराम कालोनी थाना को0 नगर जनपद गोण्डा को घेरकर गिरफ्तार कर लिया गया तथा जामा तलाशी पर चोरी की घटना में प्रयुक्त होने वाले उपकरण 1 अदद तार कटर, 1 अदद पिलास, 2 अदद पेचकस, 2 अदद लोहे की ब्लेड धारदार, 1 अदद लोहे की राड, 1 अदद चाभी का गुच्छा, 2 अदद प्लास्टिक की टार्च, रुपए 8000/ नगद व 1 अदद कार सफेद रंग मारुति स्विफ्ट आदि बरामद किया गया है। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध थाना कटरा बाजार  पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की गयी। 

पूछताछ में हुआ खुलासा 
अभियुक्तगणों से पूछताछ के दौरान ज्ञात हुआ कि वे चोर हैं और वहाँ खड़े होकर किसी बड़े मकान में चोरी करने की योजना बना रहे थे कि पुलिस द्वारा चोरी योजना बनाते समय पकड़ लिया गया । पूछताछ में एक सप्ताह पहले कटरा बाजार पशु अस्पताल में खडी एम्बुलेंस की 2 बैटरी चोरी की थी जिसे नेपाल ले जाकर 12000/- रुपये मे बेच दिये थे। बेचने से मिले रूपयों मे 4000/- रूपये खाने पीने मे खर्च कर दिये। शेष रुपयों को आपस में बांट लिया था जो आप लोगों ने बरामद किये यह वही बैटरी चोरी करने पर मिला पैसा है। इन लोगो का एक संगठित गिरोह है जो आर्थिक लाभ कमाने के लिए तरह-तरह के तरीके अपनाकर चोरी की घटनाओ को अंजाम दिया करते हैं।

गिरफ्तार अभियुक्तगण
01. चांद बाबू पुत्र ननकू (उम्र करीब 32 वर्ष) 
02. चांद अली पुत्र स्व० अकबर अली (उम्र करीब 35 वर्ष) 
03. उस्मान पुत्र सफी मोहम्मद (उम्र करीब 22 वर्ष) नि0गण बहराइच रोड तिवारीपुरवा थाना कोतवाली नगर जनपद गोण्डा ।
04. सैफी पुत्र राजू (उम्र करीब 20 वर्ष) नि0 महाराजगंज कांशीराम कालोनी थाना को0 नगर जनपद गोण्डा ।

पंजीकृत अभियोग
01. मु0अ0सं0- 268/2025 धारा 313 बीएनएस थाना कटरा बाजार जनपद गोण्डा ।

अनावरित अभियोग
01. मु0अ0सं0 263/25 धारा 303(2), 317(2) बीएनएस थाना कटरा बाजार जनपद गोण्डा ।

बरामदगी
चोरी की घटना में प्रयुक्त होने वाले उपकरण -
01. 1 अदद तार कटर 
02. 1 अदद पिलास 
03. 2 अदद पेचकस
04. 2 अदद लोहे की ब्लेड धारदार
05. 1 अदद लोहे की राड
06. 1 अदद चाभी का गुच्छा
07. 2 अदद प्लास्टिक की टार्च
08. रुपए 8000/ नगद
09. 1 अदद कार सफेद रंग मारुति स्विफ्ट (UP 50 AN 1259)

गिरफ्तार कर्ता टीम
01. उ0नि0 शिवम गुप्ता मय हमराह 
02. उ0नि0 राधेश्याम गुप्ता
03. हे0का0 भारत सिंह
04. का0 उपेन्द्र सिंह
05. का0 मणिकांत

No comments: