Dec 22, 2025

एसडीएम नानपारा ने रैन बसेरों व अलाव स्थलों का किया निरीक्षण

 एसडीएम नानपारा ने रैन बसेरों व अलाव स्थलों का किया निरीक्षण

निराश्रित व ज़रूरतमन्द व्यक्तियों को बांटे कम्बल

बहराइच । जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी के निर्देश पर बढ़ती शीतलहर के दृष्टिगत रविवार को देर रात उप जिलाधिकारी नानपारा मोनालिसा जौहरी ने नगर पालिका परिषद नानपारा एवं नगर पंचायत रुपईडीहा में बने रैन बसेरे का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पर्याप्त संख्या में बेड, कंबल, स्वच्छ एवं सुरक्षित सोने की व्यवस्था, प्रकाश एवं ताप व्यवस्था, स्वच्छ पेयजल, शौचालय एवं साफ सफाई की स्थिति संतोषजनक पायी गयी। एसडीएम द्वारा सम्बन्धित ईओ को निर्देश दिये गये कि शीतलहर के प्रकोप को देखते हुए अतिरिक्त कंबल, गद्दा, तकिया, चादर, बिस्तर, रूम हीटर, फोल्डिंग एवं गर्माहट से संबंधित सभी आवश्यक व्यवस्थाएं समय रहते पूर्ण रूप से सुनिश्चित कर ली जायें। सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि रात्रि में भ्रमण करें और यदि खुले में सोता हुआ कोई व्यक्ति पाया जाता है तो तत्काल सम्मानपूर्वक रैन बसेरा में पहुंचाया जाए ताकि कोई भी व्यक्ति ठंड से प्रभावित न हो। ई.ओ. को निर्देश दिया गया कि रैन बसेरे का व्यापक प्रचार प्रसार किया जाय। बस अड्डों, रेलवे स्टेशन व अन्य सार्वजनिक स्थानों पर पोस्टर व बैनर भी लगवाए जाए ताकि लोगों को पता चल सके कि रैन बसेरा कहां पर संचालित हैं। ताकि ज़रूरतमन्द लोग सुविधा का लाभ उठा सकें। एसडीएम ने थानाध्यक्ष नानपारा, रुपईडीहा, मटेरा, नवाबगंज, रिसिया व खैरीघाट को भी निर्देशित किया है कि आप लोग भी रात्रि में गश्त के दौरान यह सुनिश्चित करें कि कोई भी व्यक्ति बाहर ठंड में सोता हुआ ना मिले यदि किसी भी पुलिस कर्मी को कोई भी व्यक्ति बाहर सोता हुआ या बैठा हुआ मिले तो सम्मानपूर्वक उनको नजदीकी रैन बसेरा में स्वयं पहुंचाएं और इसकी जानकारी तत्काल संबंधित नगर निकाय के ईओ व तहसील प्रशासन को भी दें। उन्होंने आमजन से भी अपील की है कि यदि उन्हें कोई व्यक्ति रात्रि में खुले स्थानों, सड़कों, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन अथवा अन्य सार्वजनिक स्थलों पर ठंड से प्रभावित स्थिति में मिले, तो तत्काल इसकी सूचना नगर निकायों, पुलिस कन्ट्रोल रूम अथवा तहसील प्रशासन को दें, ताकि प्रभावित व्यक्ति रैन बसेरे में पहुंचाया जा सके। एसडीएम ने बताया कि शासन व जिला प्रशासन के निर्देश पर शीतलहर में निराश्रित, बेसहारा एवं जरूरतमंद व्यक्तियों को आसरा प्रदान करने के उद्देश्य से रैन बसेरों की पूर्णतः निःशुल्क व्यवस्था की गई है। साथ ही रैन बसेरे में आने वाले व्यक्तियों हेतु चिकित्सीय परीक्षण एवं उपचार की भी निःशुल्क व्यवस्था की गई है। इसके लिए प्रभारी चिकित्सा अधिकारी नानपारा एवं नबाबगंज को आवश्यक दिशा निर्देश निर्गत किये गये हैं। एसडीएम ने बताया कि कड़ाके की ठंड व शीतलहर में निराश्रित व ज़रूरतमन्द लोगों को किसी प्रकार की समस्या न हो इसके लिए तहसील प्रशासन चौबिसों घण्टे तत्पर है। रैन बसेरों के निरीक्षण के उपरान्त एसडीएम ने ई.ओ. नानपारा व नायब तहसीलदार बलहा हर्षित पांडेय चिन्हित स्थानों पर जल रहे अलावों का निरीक्षण किया तथा ज़रूरतमन्द लोगों को कम्बल का वितरण भी किया। अलाव के निरीक्षण के दौरान श्रीमती जौहरी ने अलाव स्थल पर मौजूद लोगों से वार्ता कर की गई व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में फीड बैक भी प्राप्त किया। वार्ता के दौरान मौजूद लोगों ने तहसील प्रशासन द्वारा की गई व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त किया गया।

                  

No comments: