23 दिसम्बर को आयोजित होगा किसान सम्मान दिवस
बहराइच। भूतपूर्व प्रधानमन्त्री स्व. चौधरी चरण सिंह के जन्म दिवस 23 दिसम्बर 2025 के अवसर पर मध्यान्ह 12ः00 बजे से जिला व ब्लाक मुख्यालय पर ‘‘किसान सम्मान दिवस’’ के रूप में मनाया जायेगा। जनपद स्तर पर कृषि भवन परिसर बहराइच में मध्यान्ह 12ः00 बजे से परम्परागत कृषि विकास योजनान्तर्गत जनपद स्तरीय गोष्ठी, किसान मेला/कृषि प्रदर्शनी/किसान दिवस का आयोजन किया जायेगा, जिसमें कृषि, सहकारिता, पशुपालन, रेशम, उद्यान, मत्स्य पालन, गन्ना एवं दुग्ध विकास विभाग द्वारा सक्रिय रूप से अपनी सहभागिता की जायेगी। यह जानकारी देते हुए जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी द्वारा समस्त खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि अपने-अपने विकासखण्ड में किसान सम्मान दिवस का आयोजन कर कृषकों को सम्मानित करेंगे।
No comments:
Post a Comment