Dec 13, 2025

एक वर्षीय बच्ची को उठा ले गया भेड़िया, मचा हाहाकार

बहराइच - कैसरगंज थानाक्षेत्र अंतर्गत के गोडहिया नंबर 4 में एक वर्षीय बच्ची को भेड़िया उठा ले गया,
मासूम बच्ची मां के साथ बरामदे में सो रही थी।
भेड़िया जबड़े में पकड़कर खेत में लेकर भाग गया, वन विभाग की टीम भेड़िए की तलाश में जुटी हुई है। ग्रामीण भी चारों तरफ मासूम बच्ची को तलाश रहे हैं,लेकिन अभी तक नहीं उसका पता नहीं चल पाया है।
 

No comments: