गोण्डा: 20,000 घरों में लगेगा मुफ्त सोलर प्लांट, बिजली बिल में आएगी भारी कमी*
गोण्डा में शुरू हुई पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना, 20,000 घरों में लगेंगे सोलर प्लांट
सोलर रूफटॉप से हर महीने मिलेगी 150 यूनिट मुफ्त बिजली, उपभोक्ताओं के बिल में होगी भारी कमी
गोण्डा - जनपद गोण्डा में पर्यावरण संरक्षण और बिजली बचत को बढ़ावा देने के उद्देश्य से पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना की शुरुआत की गई है, जिसके तहत 20,000 घरों में सोलर रूफटॉप लगाने का लक्ष्य निर्धारित है। योजना के माध्यम से उपभोक्ता अपनी छतों पर सोलर पावर प्लांट लगाकर प्रतिमाह लगभग 150 यूनिट बिजली का उत्पादन कर सकेंगे, जिससे उनके बिजली बिल में उल्लेखनीय कमी आएगी। अतिरिक्त बिजली ग्रिड में आपूर्ति कर उपभोक्ता अतिरिक्त लाभ भी उठा पाएंगे। केंद्र और राज्य सरकार इस योजना पर उदार अनुदान दे रही हैं, जिसके तहत 1 किलोवाट पर 45,000 रुपये, 2 किलोवाट पर 90,000 रुपये और 3 से 10 किलोवाट तक पर 1,08,000 रुपये तक का अनुदान निर्धारित है, जबकि लाभार्थियों को 1 किलोवाट के लिए 65,000 रुपये, 2 किलोवाट के लिए 1,30,000 रुपये और 3 से 10 किलोवाट तक प्रति किलोवाट 60,000 रुपये भुगतान करना होगा। योजना से उपभोक्ताओं को आर्थिक राहत तो मिलेगी ही, साथ ही पर्यावरण संरक्षण में भी महत्वपूर्ण योगदान होगा। इच्छुक लाभार्थी नेशनल पोर्टल pmsuryaghar.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं।
No comments:
Post a Comment