Dec 4, 2025

बहराइच में ट्रैक्टर निकालने के विवाद पर मारपीट व धमकी का मामला दर्ज

 बहराइच में ट्रैक्टर निकालने के विवाद पर मारपीट व धमकी का मामला दर्ज

फखरपुर /बहराइच,मालिनपुरवा निवासी रामू पुत्र संगमलाल ने थाना फखरपुर में आवेदन दिया। उन्होंने बताया कि उनके खेत से ट्रैक्टर निकालने से विपक्षी द्वारा मना कर लात-मुक्के, थप्पड़ मारकर, फावड़ा मारने की कोशिश की गई और गाली-गलौज के साथ जान-माल की धमकी भी दी गई। इस शिकायत के आधार पर थाना स्थानीय पर मुकदमा संख्या 424/2025 धारा 115(2)/118(1)/351(3)/352 बी0एन0एस0 के अंतर्गत पंजीकृत कर मामले की जांच व आवश्यक कार्यवाही हेतु उपनिरीक्षक संजीव वर्मा को सौंपा गया है। पुलिस द्वारा विवेचनात्मक कार्यवाही जारी है।

No comments: