Dec 4, 2025

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिले सांसद, टेट अनिवार्यता समाप्ति पर हुई चर्चा

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिले सांसद, टेट अनिवार्यता समाप्ति पर हुई चर्चा 

  टेट अनिवार्यता समाप्त किए जाने हेतु सांसदों को दिए ज्ञापन और वार्ता का दिख रहा असर 

बाबागंज: बहराइच । माननीय सर्वोच्च न्यायालय के टीईटी अनिवार्यता निर्णय से देश लाख़ो शिक्षक प्रभावित हो रहे है उनकी सेवा को सुरक्षित रखने के लिए कल तीन दिसम्बर को पश्चिम बंगाल के विष्णुपुर लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी सांसद सौमित्र खां ने दिल्ली में प्रधानमंत्री  मोदी से मुलाकात कर शिक्षकों के पक्ष में उनकी सेवा सुरक्षित रखे जाने हेतु मजबूती से अपनी बात रखी।संसद सत्र के शून्य काल में सांसद प्रवीण पटेल एवं सांसद इमरान मसूद ने भी टीईटी अनिवार्यता हेतु विधायी हस्तक्षेप एवं सेवा सुरक्षा हेतु आवश्यक संशोधन किए जाने की मांग/बात उठाई है।राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ बहराइच के जिलाध्यक्ष आनन्द मोहन मिश्र ने कहा कि अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के सफल और सही समय पर किए गए प्रयासों से हम सभी की आवाज देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक पहुंच गई है।पूर्ण विश्वास है कि,जल्द ही प्रधानमंत्री के द्वारा हम सभी को न्याय मिलेगा कई वर्षों से सेवारत शिक्षकों की टीईटी अहर्ता की अनिवार्यता समाप्त होगी। वही जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष पंकज कुमार वर्मा, जिला महामंत्री उमेश त्रिपाठी, जिला कोषाध्यक्ष सगीर अंसारी सहित सभी पदाधिकारियों तथा शिक्षकों ने टीईटी अनिवार्यता के निर्णय को समाप्त किए जाने की बात उचित बताया है।

No comments: