फखरपुर: मिशन शक्ति 5.0 में बालिकाओं को अपराध जागरूकता
फखरपुर, जनपद बहराइच में मिशन शक्ति फेज 5.0 के तहत उच्चाधिकारियों के आदेशों पर महिलाओं और बालिकाओं को जागरूक किया गया। उत्तर प्रदेश सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं तथा महिलाओं पर अपराधों के प्रति सतर्कता पर जोर दिया गया।बालिकाओं की समस्याओं पर चर्चाकार्यक्रम में बालिकाओं से उनकी व्यक्तिगत समस्याओं की पूछताछ की गई तथा एंटी रोमियो फीडबैक फॉर्म वितरित किए गए। महिला संबंधी अपराधों की शिकायत के लिए टोल फ्री नंबर जैसे 1090, 1098, 1076, 112, 181, 108 तथा साइबर अपराधों के लिए 1930 की जानकारी साझा की गई।सरकारी योजनाओं का प्रचार मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, पूर्व दशम छात्रवृत्ति योजना, मातृ वंदना योजना, वृद्धा पेंशन योजना, आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, उज्जवला योजना आदि के लाभ बताए गए। मिशन शक्ति फेज 5.0 महिलाओं के सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन पर केंद्रित अभियान है, जो उत्तर प्रदेश में चरणबद्ध रूप से चल रहा है मिशन शक्ति टीम थानाध्यक्ष संजीव चौहान,,उ0नि0 श्यामसिंह यादव का. इंद्रेश यादव मौजूद रहे।

No comments:
Post a Comment