काश्तकार तेज बहादुर की जमीन पर दबंगों का जबरदस्त कब्जा, एसडीएम-थाने के निर्देश दरकिनार
बहराइच _कैसरगंज तहसील के ग्राम करीम बेहड़ में गाटा संख्या 84 के पंजीकृत स्वामी तेज बहादुर पुत्र स्व: सियाराम ने पुलिस और प्रशासन को प्रार्थना पत्र देकर खेतों पर दबंगों द्वारा हो रहे जबरदस्त कब्जे को रोकने की मांग की है।शिकायतकर्ता के अनुसार, पहले उपजिलाधिकारी के निर्देश पर थाना प्रभारी विजेंद्र कुमार मिश्र ने अतिक्रमणकारियों को जमीन की पैमाइश कराकर निर्माण शुरू करने की अनुमति दी थी, परंतु बाद में खुद पुलिस ने एसडीएम और थानाप्रभारी के निर्देशों को नजरअंदाज करते हुए अतिक्रमणकारियों के निर्माण को रोकने में रुचि नहीं दिखाई। पुलिस मौके पर खड़े होकर दबंगों को बोरिंग कराते देखी गई।मालूम हो कि यह जमीन राष्ट्रीय राजमार्ग 927 के सीमांत पर स्थित है, जिसकी कीमत लाखों में आंकी जा रही है। क्षेत्रीय लेखपाल पवन कुमार चौहान भी मौके पर पैमाइश के लिए गए थे लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई। उन्होंने मामले की जानकारी जिला मजिस्ट्रेट और पुलिस अधीक्षक को दी है।यह प्रकरण भूमि विवाद और अवैध कब्जा मुक्त कराने के प्रयासों के बीच पुलिस और प्रशासन की अनदेखी को दर्शाता है, जिससे काश्तकार तेज बहादुर की संपत्ति और उनका जीवन खतरे में है।पुलिस प्रशासन से अपेक्षा है कि वे एसडीएम के निर्देशों का पालन करते हुए कब्जाधारियों पर कार्रवाई कर प्रार्थी की जमीनी हक़ की रक्षा करें और कानून व्यवस्था बनाए रखें।

No comments:
Post a Comment