Nov 22, 2025

लूट/चोरी में वांछित 10,000 रु0 का ईनामिया लुटेरा शमशेर अली उर्फ चूहा को किया गया गिरफ्तार



 
गोण्डा - अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना कौड़िया पुलिस द्वारा मु0अ0सं0-35/2025, धारा 309(4), 331(4), 317(2) बीएनएस से सम्बन्धित घटना में वांछित व रु0 10,000/- का ईनामिया लूटेरे/चोर 01. शमशेर अली उर्फ चूहा पुत्र ननकू निवासी ग्राम चयपुरवा थाना कौड़िया जनपद गोण्डा को रामापुर से भैंसहा जाने वाले मार्ग पर पुलिया के पास से गिरफ्तार कर उसके कब्जे से लूट/चोरी के 3700/- रू0 नगद बरामद किये गये ।

घटना का संक्षिप्त विवरण

दिनांक 15.03.2025 को वादी रामगोपाल पुत्र बैजनाथ निवासी ग्राम कटुआनाला थाना कौडिया, जनपद गोण्डा द्वारा थाना कौडिया में लिखित तहरीर दी गयी कि दिनांक 04/05.03.2025 को रात्रि में तीन अज्ञात लोग घर के पीछे से सीढी लगाकर तमंचा, डण्डा लेकर घर में घुस आये और डरा धमका कर मारे पीटे और घर में रखी ज्वैलरी और नगदी लेकर चले गये। तहरीर के आधार पर थाना कौडिया में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर विवेचना के दौरान प्रकाश में आये एक आरोपी अभियुक्त को दिनांक 19.05.2025 को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका था, तथा शमशेर अली फरार चल रहा था। आज दिनांक 22.11.25 को थाना कौड़िया पुलिस द्वारा वांछित व रु0 10,000/- का ईनामिया अभियुक्त शमशेर अली उर्फ चूहा को रामापुर से भैंसहा जाने वाले मार्ग पर पुलिया के पास से गिरफ्तार कर उसके कब्जे से लूट/चोरी की 3700/- रू0 नगद बरामद किये गये । गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना कौडिया पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है। 

गिरफ्तार अभियुक्त
01. शमशेर अली उर्फ चूहा पुत्र ननकू निवासी ग्राम चयपुरवा थाना कौड़िया जनपद गोण्डा ।

बरामदगी
01. रु0 3700/- नगद बरामद

अनावरित अभियोग
01. मु0अ0सं0-35/2025, धारा 309(4), 331(4), 317(2) बीएनएस थाना कौडिया, जनपद गोण्डा।

शमशेर अली उर्फ चूहा पुत्र ननकू का आपराधिक इतिहास 
01. मु0अ0सं0 551/2003 धारा 216, 216ए भादवि थाना कौड़िया जनपद गोण्डा ।
02. मु0अ0सं0 87/2016 धारा 457, 380,411 भादवि थाना तरबगंज जनपद गोण्डा ।
03. मु0अ0सं0 178/2016 धारा 457/380/411 भादवि थाना वजीरगंज जनपद गोण्डा । 
04. मु0अ0सं0 180/2016 धारा 457/380/411 भादवि थाना वजीरगंज जनपद गोण्डा ।
05. मु0अ0सं0 231/2016 धारा 457/380/411 भादवि थाना नवाबगंज जनपद गोण्डा । 
06. मु0अ0सं0 237/2016 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना नवाबगंज जनपद गोण्डा ।
07. मु0अ0सं0 505/2016 धारा 3(1) यू0पी0 गैंगस्टर एक्ट थाना नवाबगंज जनपद गोण्डा । 
08. मु0अ0सं0 79/2017 धारा 401 भादवि थाना कौड़िया जनपद गोण्डा ।
09. मु0अ0सं0  80/2017 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना कौड़िया जनपद गोण्डा ।

गिरफ्तार कर्ता टीम
01. प्रभारी निरीक्षक गोविन्द कुमार मय हमराह
02. उ0नि0 खुश मोहम्मद
03. उ0नि0 अजय कुमार सिंह 
04. उ0नि0 प्रभाकर पान्डेय 
05. हे0का0 रुपेश कुमार
06. का0 नीरज सिंह 
07. का0 अनुज कुमार
08. का0 इन्दर कुमार यादव
09. का0 महेन्द्र पाण्डेय
10. का दिग्विजय सिंह


No comments: