Nov 22, 2025

साइकिल की हैंडल लग जाने पर सरिया से किया प्रहार, चार आरोपी गिरफ्तार


 गोण्डा - अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना मनकापुर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा 04 आरोपी अभियुक्तगण 01. महबूब पुत्र बुद्ध, 02. मो0 हुसैन पुत्र महबूब, 03. सहबान पुत्र महबूब व 04. गफ्फार पुत्र महबूब नि0 ग्राम दिनकरपुर थाना को0 मनकापुर जनपद गोण्डा को उनके घर ग्राम दिनकरपुर से गिरफ्तार कर लिया गया । 
बीते 21.11.2025 को वादी बृजेश कुमार तिवारी पुत्र राजप्रसाद तिवारी ग्राम दिनकरपुर थाना को0 मनकापुर जनपद गोण्डा द्वारा थाना कोतवाली मनकापुर पर सूचना दी गई कि वे 21.11.25 को सुबह अपनी साइकिल पर खेत से वापस घर आ रहे थे तभी रास्ते में विपक्षी गफ्फार पुत्र महबूब के साइकिल का हैण्डल लग गया जिसपर विपक्षी गाली गलौज देने लगे मना करने पर विपक्षी गफ्फार, महबूब, मो0 हुसैन व सहबान द्वारा वादी को जान से मारने की नीयत से सर पर लाठी व सरिया से प्रहार कर दिया, जिससे वादी के सिर में गंभीर चोटें आई और वह मौके  पर बेहोश हो गया । वादी की लिखित तहरीर के आधार पर थाना को0 मनकापुर में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया । आज दिनांक 22.11.2025 को थाना को0 मनकापुर पुलिस द्वारा घटना में संलिप्त आरोपी अभियुक्तगण 01. महबूब पुत्र बुद्ध, 02. मो0 हुसैन पुत्र महबूब, 03. सहबान पुत्र महबूब व 04. गफ्फार पुत्र महबूब नि0 ग्राम दिनकरपुर थाना को0 मनकापुर जनपद गोण्डा को उनके घर ग्राम दिनकरपुर से गिरफ्तार कर लिया गया । गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना को0 मनकापुर पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही कर न्यायालय रवाना किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्त
01. महबूब पुत्र बुद्ध, 
02. मो0 हुसैन पुत्र महबूब, 
03. सहबान पुत्र महबूब व 
04. गफ्फार पुत्र महबूब नि0 ग्राम दिनकरपुर थाना को0 मनकापुर जनपद गोण्डा ।


No comments: