Nov 9, 2025

समझौते के बहाने अधिवक्ता ने होटल में युवती से किया दुष्कर्म, दबिश में लगाई छत से छलांग, पैरों में आई चोट

लखनऊ - आगरा स्थित एकता थानाक्षेत्र के होटल में गैंगरेप पीड़िता से दुष्कर्म मामले में नया मोड़ सामने आया है जहां आरोप है कि समझौते के बहाने होटल ले जाकर युवती से दुष्कर्म किया गया। मामले में अधिवक्ता जितेंद्र सिंह पर दुष्कर्म का गंभीर आरोप लगा है। मिल रही जानकारी के मुताबिक जब पुलिस ने दबिश दी तो अधिवक्ता जितेंद्र सिंह ने भागने की कोशिश करते हुए छत से छलांग लगा दी जिससे दोनों पैरों में गंभीर चोटें आ गई। इस दौरान पुलिस ने आरोपी को  दबोच लिया और भर्ती कराकर  रिमांड पर ले लिया।  पुलिस ने होटल के सीसीटीवी फुटेज साक्ष्य जब्त कर लिए,फॉरेंसिक टीम ने सबूत जुटाये हैं तथा पीड़िता का कोर्ट में बयान दर्ज कराया गया। बताया जा रहा है कि आरोपी का भाई लुटेरी दुल्हन मामले में इसके पहले जेल जा चुका है।

 

No comments: