गोण्डा - शनिवार को रिजर्व पुलिस लाइन गोण्डा स्थित क्रिकेट ग्राउण्ड में गोरखपुर जोन की 25वीं अन्तर्जनपदीय क्रिकेट (पुरुष) प्रतियोगिता-2025 के तहत दो मैचों का आयोजन हुआ है। प्रतियोगिता के तीसरे दिन पहला मैच पूल-बी की टीमों गोरखपुर बनाम महराजगंज के बीच खेला गया, जिसमें गोरखपुर टीम ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी। गोरखपुर टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 16 ओवर में 07 विकेट पर 164 रन बनाए, जिसमें अंकित रघुवंशी ने 26 गेंदों में 51 रन की नाबाद शानदार पारी खेली। लक्ष्य का पीछा करने उतरी महराजगंज टीम 16 ओवर में 06 विकेट खोकर 156 रन ही बना सकी। इस मैच में गोरखपुर टीम के पवन यादव को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ घोषित किया गया, जिन्होंने 23 गेंदों में 36 रन बनाए, ‘बेस्ट बॉलर’ महराजगंज टीम के मनीष को घोषित किया गया जिन्होने 04 ओवर में 31 रन देकर 04 विकेट लिए। दूसरा मैच पूल-ए की टीमों देवरिया बनाम सिद्धार्थनगर के बीच हुआ। जिसमें देवरिया टीम ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग चुनी। पहले बल्लेबाजी करते हुए सिद्धार्थनगर टीम ने 16 ओवर में 07 विकेट पर 163 रन बनाए। देवरिया टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 15.1 ओवर में 08 विकेट खोकर 166 रन बनाकर मैच जीत लिया। जिसमें टीम के दुर्गा द्वारा 24 गेन्दो में 58 रन की तुफानी पारी खेली। इस मैच में देवरिया टीम के रामू को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ एवं ‘बेस्ट बॉलर’ घोषित किया गया, जिन्होंने 03 ओवर में 31 रन देकर 02 विकेट लिए व 16 बाल पर 36 रन बनाए, बेस्ट बालर सिद्धार्थनगर टीम के सुबोध सिंह को घोषित किया गया जिन्होने 03 ओवर में 23 रन देकर 03 विकेट लिए प्रतियोगिता के दौरान कमेंट्री का संचालन अजय कुमार पाण्डेय व आनन्द कुंवर भट्ट द्वारा किया गया, जिन्होंने अपने जोशपूर्ण अंदाज़ में खिलाड़ियों व दर्शकों का उत्साहवर्धन किया। प्रतियोगिता का समापन व फाइनल मुकाबला दिनांक 09 नवम्बर 2025 को आयोजित किया जाएगा, जिसमें विजेता एवं उपविजेता टीमों को सम्मानित किया जाएगा।
Nov 8, 2025
पुलिस लाइन गोण्डा क्रिकेट ग्राउण्ड में 25वीं अन्तर्जनपदीय, गोरखपुर जोन, क्रिकेट प्रतियोगिता, दो मैचों का हुआ मुकाबला
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment