Nov 8, 2025

मेदांता अस्पताल ने बहराइच में शुरू की हृदय रोग ओपीडी — अब शहर में ही मिलेगा दिल का भरोसेमंद इलाज

 मेदांता अस्पताल ने बहराइच में शुरू की हृदय रोग ओपीडी — अब शहर में ही मिलेगा दिल का भरोसेमंद इलाज

बहराइच और आसपास के इलाकों में रहने वाले हृदय रोग से पीड़ित मरीजों के लिए राहत की खबर है। अब उन्हें इलाज के लिए लखनऊ या किसी बड़े शहर की ओर जाने की जरूरत नहीं होगी। मेदांता अस्पताल ने शनिवार को बहराइच में हृदय रोग ओ.पी.डी. की शुरुआत की है, जिससे मरीजों को अपने ही शहर में विशेषज्ञ डॉक्टरों से परामर्श और उपचार मिल सकेगा।यह ओपीडी गंभीर क्लीनिक, हनुमान पुरी कॉलोनी, रेलवे स्टेशन रोड, बहराइच में संचालित होगी। इसमें मेदांता अस्पताल के वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. माहिम सरन, डायरेक्टर, हृदय रोग विभाग, मरीजों को परामर्श देंगे। मरीज हर महीने के दूसरे शनिवार को दोपहर 12:30 बजे से 2:30 बजे तक हृदय संबंधी समस्याओं पर सलाह ले सकेंगे।मेदांता की इस पहल का उद्देश्य बहराइच और आस-पास के जिलों के मरीजों को बिना लंबी यात्रा किए ही विशेषज्ञ हृदय उपचार सेवाएं उपलब्ध कराना है। डॉ.माहिम सरन ने कहां “हमारा लक्ष्य है कि सभी लोगों को हृदय रोग से बचाव और उपचार के लिए सही समय पर सटीक सलाह व परामर्श मिले। बहराइच में ओपीडी की शुरुआत इसी दिशा में एक अहम कदम है, जिससे दूरदराज़ के मरीजों को सही जांच और इलाज यहीं पर मिल सकेगा।”वहीं, डॉ.राहुल सिंह, सीनियर कंसल्टेंट, कार्डियक सर्जरी ने कहां,“मेदांता की यह कोशिश दिल से जुड़ी बीमारियों के प्रति जागरूकता बढ़ाने और समय पर इलाज की सुविधा को आसान करने में मदद करेगी। सही समय पर जांच और उपचार से हृदय रोगों की गंभीरता से बचा जा सकता है।”इस पहल से अब बहराइच और आस-पास के लोगों को दिल से जुड़ी तकलीफ होने पर बड़े शहरों की ओर जाने की आवश्यकता नहीं होगी। अपने ही शहर में उन्हें सक्षम डॉक्टर, सटीक सलाह और भरोसेमंद इलाज मिल  सके।

No comments: