Nov 4, 2025

बहू ने दी गाली तो ससुर ने कर ली आत्महत्या, मौत से हड़कंप

संभल - बहू ने दी गाली तो ससुर ने आत्महत्या कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर लिया। बताया जा रहा है कि बहू की गाली-गलौज से आहत होकर ससुर ने मौत को गले लगा लिया। बहु द्वारा बेइज्जती किए जाने से  ससुर ने जहर खा लिया, जिससे उनकी मौत हो गई।
जबकि बेटा बीते सात माह पहले से ही मां-बाप से अलग
रह रहा था। पूरा मामला कोतवाली चंदौसी क्षेत्र के मौलागढ़ से जुड़ा बताया जा रहा है।

No comments: