लखनऊ - एंटा के अलीगंज थानाक्षेत्र अंतर्गत झकरई गांव में चार बच्चों की मां प्रेमी के साथ फरार हो गई, बच्चे मां को दूसरे के साथ जाने से रोते बिलखते रहे लेकिन मां चली गई। इस घटना से आहत ससुर ने कहा कि मोबाइल ने घर को तबाह कर दिया। मामले में हुई शिकायत को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने महिला को 25 दिन बाद बरामद कर लिया। कोर्ट में पेश हुई महिला प्रेमी के साथ जाने की ही जिद पर अड़ी रही।
इतना ही नहीं बल्कि हद तब हो गई जब महिला ने पति कहा कि पति गैर मर्दों से जबरन संबंध बनवाता था।
No comments:
Post a Comment