यूपी ट्रेड शो स्वदेशी मेला-2025 में 38 लाख रुपये की हुई बिक्री तथा 22 लख रुपये की दुकानदारों को मिले ऑर्डर
मेले का मुख्य उद्देश्य स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देना, स्थानीय कारीगरों और उद्यमियों को एक मंच उपलब्ध कराना-डीएम
गोण्डा - टाउनहॉल गांधीपार्क गोंडा में विगत 9 अक्टूबर से 18 अक्टूबर, 2025 तक आयोजित "यूपी ट्रेड शो स्वदेशी मेला-2025" का समापन आज हर्षोल्लास और गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ। समापन समारोह में माननीय विधायक तरबगंज श्री प्रेम नारायण पांडेय एवं जिलाधिकारी श्रीमती प्रियंका निरंजन ने मेले में प्रतिभाग करने वाले सांस्कृतिक कलाकारों, उद्यमियों, दुकानदारों तथा स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं को प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।
मेले का उद्देश्य स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देना, स्थानीय कारीगरों और उद्यमियों को एक मंच उपलब्ध कराना तथा आत्मनिर्भर भारत अभियान को प्रोत्साहित करना रहा। यह मेला जनपद के लिए एक महत्वपूर्ण आर्थिक गतिविधि सिद्ध हुआ। इस मेले में लगभग 38 लाख रुपए की बिक्री दर्ज की गई, साथ ही 22 लाख रुपए के ऑर्डर भी दुकानदारों एवं उत्पादकों को प्राप्त हुए, जिससे स्थानीय व्यापार को नई गति मिली है।
समापन कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी श्री आलोक कुमार, डीसी उद्योग श्री बाबूराम, खादी एवं ग्रामोद्योग अधिकारी श्री महेंद्र कुमार मिश्र सहित विभिन्न विभागों के अधिकारीगण, जनप्रतिनिधिगण, सामाजिक संगठनों के सदस्य और भारी संख्या में आम नागरिक उपस्थित रहे।
इस अवसर पर जिलाधिकारी श्रीमती प्रियंका निरंजन ने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से न केवल स्थानीय उत्पादों को बाजार मिलता है, बल्कि महिलाओं के स्वावलंबन एवं कारीगरों को नई पहचान भी मिलती है। वहीं विधायक श्री प्रेम नारायण पांडेय ने आयोजन की सफलता के लिए जिला प्रशासन व सभी प्रतिभागियों को बधाई देते हुए कहा कि यह मेला जनपद के आर्थिक और सांस्कृतिक विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
कार्यक्रम के अंत में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति ने समापन समारोह को यादगार बना दिया। जिला प्रशासन ने भविष्य में भी ऐसे आयोजनों को निरंतर जारी रखने की घोषणा की।
No comments:
Post a Comment