Oct 18, 2025

युवक ने दो लड़कियों पर किया हमला, एक का फटा सिर, दूसरी के पीठ में लगी चोट

करनैलगंज/गोण्डा स्थानीय कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत कादीपुर राघ्घा पुरवा गांव में दूध लेकर घर लौट रही दो लड़कियों पर नशे की हालत गांव के युवक ने हमला कर दिया ,जिससे दोनों लड़कियां घायल हो गईं। बताया जा रहा है कि लड़की के परिजनों से नशेड़ी युवक का कुछ विवाद हुआ था, जिससे वह नाराज था,आज गांव निवासी अकबाल सिंह की दोनों बेटियों को साथ जाता देख उसने लाठी से हमला कर दिया हमले में प्रिया के सिर में चोट लगने से उसका सिर फट गया तो वहीं बहन  के पीठ में चोट लग गई। आनन - फानन में दोनों घायल लड़कियों को परिजनों द्वारा अस्पताल ले जाया गया। मामले में पीड़ित परिवार द्वारा पुलिस को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की गई है। 

No comments: