Oct 18, 2025

बस में अचानक लगी आग, मची अफरा - तफरी, कूद कर यात्रियों ने बचाई जान

बुलंदशहर - नेशनल हाईवे-34 पर बस में अचानक आग लगने से अफरा - तफरी मच गई। यात्रियों ने चलती बस से कूदकर अपनी जान बचाई । बताया जा रहा है कि बगैर फिटनेस के डग्गा मार बस दौड़ रही थी, बस में लगभग 70 यात्री  सवार बताए जा रहे हैं। घटना थाना खुर्जा देहात की बताई जा रही है।

No comments: