Oct 18, 2025

सार्वजनिक शौचालय में शव मिलने से मचा कोहराम, पुलिस पहुंची मौके पर

करनैलगंज/ गोण्डा - सुबह सार्वजनिक शौचालय गये व्यक्ति की शौचालय में ही हुई मौत हो गई, जिसकी सूचना पर स्वजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस द्वारा दरवाजा तोड़कर शव बाहर निकलवाया गया। मामला करनैलगंज कस्बा स्थित मोहल्ला सकरौरा से जुड़ा है, बताया जा रहा है कि मृतक शब्बीर अंसारी उम्र करीब 60 साल जो फेरी लगाने का कार्य करता था। शनिवार सुबह करीब 8 बजे घर से पानी का डिब्बा लेकर सार्वजनिक शौचालय के लिये निकला था,परिवार के लोगों को लगा कि वापस आकर फेरी पर चले गये हैं फिर लड़के ने कहा कि फेरी का सामान घर पर ही रखा है तब तक दोपहर बीत चुका था। परिवार के लोगों ने पता लगाने का प्रयास किया। मृतक के भतीजे अनीस ने जाकर शौचालय में देखा तो एक शौचालय का दरवाजा अंदर से बंद था फिर उसने किसी तरह दरवाजे के नीचे से झांककर देखा तो शब्बीर शौचालय में ही पड़े दिखे । उसने आसपास के लोगों को बताया लोगों की पुलिस को सूचना पर पहुंची पुलिस द्वारा दरवाजा तोड़कर शव बाहर निकलवाया गया और एहतियातन  सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया लेकिन वहां मौजूद चिकित्सक डॉ.आलोक पांडेय द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया। मृतक के 6 पुत्रों और परिवार वालों में कोहराम हाल है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये गोण्डा भेज दिया ।

No comments: