Oct 18, 2025

तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्राॅली की चपेट में आकर 8 वर्षीय बच्चे की दर्दनाक मौत, परिवार में कोहराम

 तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्राॅली की चपेट में आकर 8 वर्षीय बच्चे की दर्दनाक मौत, परिवार में कोहराम

कैसरगंज थाना क्षेत्र में शनिवार की शाम सड़क हादसे में आठ वर्ष के मासूम सुंदरम की जान चली गई। वह बलराज पुरवा बाजार में सब्जी बेचने गया था और शाम करीब 6 बजे साइकिल से घर वापस लौट रहा था। उसी दौरान लकड़ी लदा तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली (11सो रेती की ओर जा रही थी) उसकी साइकिल से टकरा गई। हादसे के बाद बच्चा ट्रॉली के टायर के नीचे आ गया, जिससे उसके सीने पर पहिया चढ़ गया और मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई।मृतक सुंदरम के पिता कुंज बिहारी प्रदेश मुंबई में काम करते हैं। घटना की सूचना मिलते ही उनका रो-रोकर बुरा हाल है, तथा घर में कोहराम मचा हुआ है।सूचना पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। कोतवाल कैसरगंज ने बताया कि तहरीर प्राप्त कर ली गई है, और मुकदमा दर्ज करके चालक के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।ग्रामीणों ने बताया कि मौके पर चालक ट्रैक्टर सहित मौजूद था, वाहन मालिक भवनलाल है और चालक भी उसी के यहाँ काम करता है। ग्रामीणों ने पूरी जानकारी पुलिस को सौंप दी है।

No comments: