करनैलगंज/ गोण्डा - सड़क हादसे में एक बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल दो बच्चों को नाजुक हालत में गोण्डा से लखनऊ रेफर कर दिया गया। इस असामयिक व दर्दनाक घटना ने हरदिल को झकझोर दिया है, वहीं परिजनों में कोहराम मच गया है। मिली जानकारी के मुताबिक कल देर शाम बाइक सवार बच्चे किसी कार्यवश करनैलगंज गए थे और वहां से घर वापस लौट रहे थे तभी करनैलगंज - हुजूरपुर मार्ग स्थित दत्तनगर के पास ट्रॉली से टकरा गए। दुर्घटना में तीनों बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज हेतु गोण्डा ले जाया गया जहां इलाज के दौरान निंदुरा निवासी आयन खान की मौत हो गई। जबकि अन्य दो बच्चों को डॉक्टर ने नाजुक हालत में गोण्डा से लखनऊ रेफर कर दिया गया। दोनों बच्चे खिंदूरी के बताए जा रहे हैं। सड़क हादसे में अयान की आकस्मिक मौत से परिजनों में कोहराम मच गया।
Nov 7, 2025
दर्दनाक हादसा: ट्राली से लड़े बाइक सवार बच्चे, अयान की मौत,दो रेफर
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment