Oct 24, 2025

बैठक में जिलाधिकारी ने समस्त बीडीओ एवं ब्लॉक प्रमुखगणों को उपलब्ध धनराशि का व्यय का करने के दिये निर्देश





गोण्डा - कलेक्ट्रेट सभागार गोण्डा में जिलाधिकारी श्रीमती प्रियंका निरंजन की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में जनपद के माननीय ब्लॉक प्रमुखगण, खण्ड विकास अधिकारीगण तथा सहायक विकास अधिकारीगण उपस्थित रहे। बैठक का मुख्य उद्देश्य सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं, क्षेत्र पंचायतों में कराए जाने वाले विकास कार्यों तथा उपलब्ध धनराशियों के प्रभावी एवं पारदर्शी व्यय की समीक्षा एवं दिशा-निर्देश प्रदान करना था।

बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि राज्य एवं केंद्र सरकार की सभी योजनाओं का समय से बिना किसी भेदभाव के पहुँचे, यह सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि विकास कार्यों की गुणवत्ता से किसी भी प्रकार का समझौता न किया जाए तथा सभी योजनाओं की ऑनलाइन प्रविष्टियाँ, भौतिक प्रगति रिपोर्ट एवं वित्तीय उपयोग प्रमाण पत्र समयबद्ध रूप से उपलब्ध कराए जाएँ।
जिलाधिकारी ने विशेष रूप से मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) योजना तथा अन्य ग्रामीण विकास कार्यक्रमों की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि सभी ब्लॉकों में चल रहे कार्यों का नियमित निरीक्षण किया जाए तथा शिकायतों का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाए।

बैठक में उपस्थित जिला विकास अधिकारी सुशील कुमार श्रीवास्तव, जिला पंचायत राज अधिकारी लालजी दूबे, तथा परियोजना निदेशक डीआरडीए अजय प्रताप सिंह ने अपने-अपने विभागों की योजनाओं की अद्यतन स्थिति प्रस्तुत की और जिलाधिकारी को विस्तृत जानकारी दी।
जिलाधिकारी ने कहा कि शासन की मंशानुसार विकास योजनाओं के कार्यान्वयन में पारदर्शिता, उत्तरदायित्व एवं जनसहभागिता सुनिश्चित की जाए। उन्होंने सभी अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों से अपील की कि वे मिलकर जनपद को मॉडल जिला बनाने की दिशा में कार्य करें ताकि विकास की योजनाओं का वास्तविक लाभ आमजन तक पहुँच सके। बैठक में जिलाधिकारी ने समस्त खंड विकास अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि क्षेत्र पंचायतों में कराए जाने वाले कार्यों के गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाए तथा उपलब्ध धनराशि को समय से व्यय कर लिया जाय।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती अंकिता जैन, डीसी मनरेगा, डीसी एनआरएलएम जेएन राव, जिला प्रोवेशन अधिकारी संतोष कुमार सोनी, जिला समाज कल्याण अधिकारी सत्य प्रकाश सिंह सहित अन्य सभी संबंधित विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

No comments: