Oct 23, 2025

विधायक पर लगा गंभीर आरोप, पीड़ित युवक ने लगाया यह आरोप

लखनऊ - उन्नाव के भगवंतनगर विधायक आशुतोष शुक्ला पर एक युवक द्वारा गंभीर आरोप लगाए गए हैं। युवक ने विधायक पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है, पीड़ित युवक ने पेट्रोल छिड़ककर आत्मदाह करने का प्रयास किया। बताया गया कि रोहित की शादी विधायक आशुतोष शुक्ला के करीबी के रिश्ते में हुई थी, आरोप यह भी है कि विधायक के दबाव में बगैर तलाक के  दूसरी शादी करा दी गई। पीड़ित को फर्जी केस लिखाकर परिवार को परेशान किया गया। पीड़ित का आरोप है कि विधायक के सुरक्षाकर्मियों द्वारा उसे धक्के मारकर भगाया गया, जिससे आहत होकर युवक ने आत्महत्या करने की कोशिश की।

No comments: