Oct 23, 2025

बहराइच: चोरों ने घर का ताला तोड़ लूटा नकदी और जेवरात, सीसीटीवी के तार भी काटे

 बहराइच: चोरों ने घर का ताला तोड़ लूटा नकदी और जेवरात, सीसीटीवी के तार भी काटे

बहराइच। टिकोरा मोड़ चौकी क्षेत्र के टिकोरा हेमरिया गांव में चोरी की एक बड़ी घटना सामने आई है। अज्ञात चोरों ने दीपक श्रीवास्तव के घर का ताला तोड़कर नकदी और जेवरात पर हाथ साफ कर दिया।पीड़ित दीपक श्रीवास्तव के अनुसार, चोर घर से लगभग 60 हजार रुपये का सामान उठा ले गए, जिसमें नगदी, सोने की अंगूठी और बच्ची की पायल शामिल है। बताया गया कि चोरी को अंजाम देने से पहले चोरों ने घर में लगे सीसीटीवी कैमरों के तार भी काट दिए ताकि उनकी पहचान न हो सके।घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच-पड़ताल तेज कर दी है।

No comments: