Oct 24, 2025

बहराइच: फखरपुर सीएचसी के पास नहर में नवजात बच्ची का शव मिला

 बहराइच: फखरपुर सीएचसी के पास नहर में नवजात बच्ची का शव मिला

बहराइच के फखरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) के पास नहर में एक नवजात बच्ची का शव पाया गया। यह घटना इलाके में सनसनी फैल गई है। स्थानीय लोगों ने शव देखकर पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है।पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आसपास के सीसीटीवी कैमरों की जांच कर रही है ताकि पता लगाया जा सके कि नवजात बच्ची का शव नहर में किसने फेंका। पुलिस अधिकारी इस घटना को गंभीरता से ले रहे हैं और संभावित अपराधियों की तलाश कर रहे हैं।यह मामला स्थानीय लोग और पुलिस दोनों के लिए चिंता का विषय बना हुआ है, और पुलिस द्वारा जांच जारी है कि बच्ची का शव किधर से आया और किस कारण उसे नहर में फेंका गया।

No comments: