विद्यालयों को निपुण बनाने का किया जाएं सतत प्रयास : शिक्षक संकुल
फखरपुर, बहराइच। बेसिक शिक्षा परिषद के निर्देशों और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं खंड शिक्षा अधिकारी राकेश कुमार के मार्गदर्शन में संकुल स्तरीय बैठक का आयोजन प्राथमिक विद्यालय साइगांव में किया गया। इस मासिक बैठक में एआरपी अनमोल श्रीवास्तव ने शैक्षिक उन्नयन के बारे में अपना बहुमूल्य विचार व्यक्त किया। शिक्षक संकुल साकेत भूषण तिवारी ने विद्यालयों को निपुण बनाने के लिए सतत प्रयास करने के लिए प्रेरित किया। कक्षा कक्ष में टीएलएम, प्रिंट रिच मैटेरियल व संदर्शिकाओं के प्रयोग पर जोर दिया गया। छात्र - छात्राओं का प्रतिमाह निपुण प्लस ऐप पर आकलन अनिवार्य रूप से किया जाए। संकुल बैठक में शिक्षक संकुल अमित आर्य, रजत सिंह, नकुल कुमार, फुरकान, कलीम सभी ने अपने अनुभव साझा किया। बैठक में संकुल के सभी शिक्षक, शिक्षा मित्र एवं अनुदेशक उपस्थित रहे।

No comments:
Post a Comment