Oct 9, 2025

शराब के लिए एक दोस्त ने ले ली दोस्त की जान, आंखे कुचली, जबड़ा तोड़ा

लखनऊ - आगरा में शराब खातिर दोस्त ने एक दोस्त की जान ले लिया,श्मशान में फावड़े से बेरहमी से उसकी हत्या कर डाली। आंख नोंचकर चेहरा कुचल दिया और उसका जबड़ा भी तोड़ दिया। शमशुद्दीन नाम के दोस्त के साथ हिमांशु ने बर्बरता की, बताया जा रहा है कि शमशुद्दीन श्मशान में चिता जलाता था, जो बीते 5 अक्टूबर को श्मशान में लहूलुहान हालत में मिला था। पुलिस ने हिमांशु को गिरफ्तार किया तो पूछताछ में उसने अपना जुर्म कबूल लिया । हिमांशु ने रात में सोते वक्त फावड़े से चेहरे वार कर दोस्त को मौत के घाट उतार दिया। मामला ताजगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत श्मशान घाट से जुड़ा बताया जा रहा है।

No comments: