जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी ने 7 किसानों पर पराली जलाने को लेकर जुर्माना लगाया, सभी से पर्यावरण संरक्षण की अपील
बहराइच,जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी ने जनपद में पराली जलाने की बढ़ती घटनाओं पर सख्त कार्रवाई करते हुए 7 किसानों पर जुर्माना लगाया है। पराली जलाने पर विजय कुमार मलिक, नसीम (मिहीपुरवा), गोमती, नजीर, मुर्तजा अली (विकासखंड शिवपुर), गुलाम वारिस (बलहा) पर 2500-2500 रुपये तथा प्रेमचंद (ब्लॉक चितौरा) पर 5000 रुपये का अर्थदंड लगाया गया है।जिलाधिकारी ने सभी किसानों से अपील की है कि पर्यावरण संरक्षण के दृष्टिगत पराली न जलाएं, क्योंकि इससे मानव स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव पड़ता है और पशुओं के चारे की कमी हो जाती है। उन्होंने कम्बाइन हार्वेस्टर मालिकों को चेतावनी दी कि वे मशीनों में स्ट्रा रीपर लगाकर ही कटाई करें, अन्यथा मशीन सीज करने के साथ पर्यावरण क्षतिपूर्ति का अर्थदंड व विधिक कार्रवाई की जाएगी।उन्होंने सभी लेखपालों और ग्राम प्रधानों से कहा कि वे अपने ग्राम पंचायतों में सुनिश्चित करें कि कोई भी किसान फसल अवशेष न जलाए। साथ ही, प्रगतिशील किसानों से अपील की कि वे खेतों में पड़ी पराली या फसल अवशेष जिला गौशालाओं में दान करें ताकि निराश्रित पशुओं के लिए चारे और बिछावन की व्यवस्था की जा सके।जिलाधिकारी ने कृषि विभाग और राजस्व अधिकारियों को भी सख्त निर्देश दिए हैं कि पराली जलाने वाले किसानों को चिन्हित कर प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि और कृषि अनुदानों की सुविधा रोक दी जाए। उन्होंने राजस्व लेखपालों को चेतावनी दी कि यदि उनके नियंत्रण क्षेत्र में पराली जलाई गई तो उनके विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।अंत में जिलाधिकारी ने सभी क्षेत्रीय अधिकारी और कृषक समुदाय से कहा कि वे गांवों में जाकर किसानों को जागरूक करें और पराली जलाने की घटनाओं पर पूरी तरह रोक सुनिश्चित करें।
No comments:
Post a Comment