Oct 6, 2025

कैसरगंज में भेड़िये का हमला, 4 वर्षीय बच्ची घायल

 कैसरगंज में भेड़िये का हमला, 4 वर्षीय बच्ची घायल

बहराइच के कैसरगंज थाना क्षेत्र के भगतराम पुरवा बदरौली में एक 4 वर्षीय बालिका चांदनी पुत्री रामकुमार वर्मा जो घर के पास खेल रही थी, भेड़िये ने करीब 1 बजे अचानक हमला कर दिया। भेड़िये ने उसे लगभग 200 मीटर तक घसीट लिया। बालिका की आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर दौड़े और भेड़िये को पकड़कर बच्ची को छुड़ा लिया। घायल बच्ची को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है। स्थानीय प्रशासन और वन विभाग इस गंभीर घटना को लेकर सतर्क हैं और बच्चों व ग्रामीणों को सतर्क रहने की सलाह दी है। इलाके में पिछले कुछ समय से भेड़ियों के हमले की कई घटनाएं होने से ग्रामीण भयभीत हैं।यह हमला इस क्षेत्र में भेड़िये के बढ़ते आतंक की एक और घटना है, जिसमें मासूम बच्चों को निशाना बनाया जा रहा है। प्रशासन ने वन विभाग के साथ मिलकर भेड़िये की तलाश और सुरक्षा के लिए विशेष कदम उठाए हैं।

No comments: