Sep 1, 2025

मोदी, पुतिन और शी जिनपिंग की इस साझा तस्वीर को कोने से निहारते रहे शाहबाज शरीफ, SCO में अलग- थलग पड़ा पाकिस्तान

SCO सम्मेलन में तीन बड़े देशों के सशक्त नेता

नई दिल्ली। आतंकिस्तान मुल्क यानी पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ को तगड़ा झटका आज उस समय लगा जब चीन के तियानजिन शहर में चल रहे SCO (शिखर सम्मेलन) में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रूस के राष्ट्रपति ब्लामीदिर पुतिन, और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग एक साथ शिखर सम्मेलन में पहुंचे। इस दौरान तीनों नेता आपस में हाथ थामकर मुस्कुराते नजर आए। 

गौर करने वाली बात ये है कि जब तीनों नेता आपस में हाथ थामकर शिखर सम्मेलन में पहुंचे ठीक उसी समय पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ एक कोने में खड़े होकर तीनों नेताओं को ताक रहे थे। तीनों नेताओं की जुगलबंदी का ये वीडियो जब जारी हुआ तो पूरी दुनिया ने इस अद्भुत नजारे को देखा। 

गौरतलब हो कि SCO में कुल 26 देश सदस्य है जिसमें पाकिस्तान भी शामिल है। सदस्य देश होने के नाते प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ भी इस बैठक में शामिल होने पहुंचे थे पर नरेंद्र मोदी, शी जिपिनिंग और ब्लामीदिर पुतिन की साझा तस्वीरों ने ये संदेश दे दिया कि SCO की बैठक में पाकिस्तान अलग थलग पड़ गया है। 

No comments: