मेडिकल कॉलेज बहराइच में शिक्षक दिवस पर शिक्षकों को किया गया सम्मानित
बहराइच। महाराजा सुहेलदेव मेडिकल कॉलेज एवं महर्षि बालार्क चिकित्सालय में शिक्षक दिवस बड़े उत्साह और गरिमामय वातावरण में मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत प्रधानाचार्य डॉ. संजय खत्री के सम्मान के साथ हुई, इसके उपरांत उनके करकमलों द्वारा समारोह का शुभारंभ किया गया।इस अवसर पर उत्कृष्ट शैक्षणिक कार्य करने वाले शिक्षकों को सम्मानित किया गया।
• डॉ. इंद्र कुमार, आचार्य एवं विभागाध्यक्ष, एनाटॉमी विभाग को बेस्ट टीचर अवॉर्ड
• डॉ. परमात्मा मिश्र, आचार्य, एनाटॉमी विभाग को बेस्ट इनोवेटिव टीचिंग मैथड अवॉर्ड
• डॉ. राहुल अग्रवाल, सह-आचार्य एवं विभागाध्यक्ष, फार्माकोलॉजी विभाग को बेस्ट डिजिटल टीचर अवॉर्ड
• डॉ. इस्मत, सह-आचार्य, माइक्रोबायोलॉजी विभाग को बेस्ट इंस्पायरिंग टीचर अवॉर्ड
• डॉ. नृपेंद्र सिंह, सह-आचार्य, कम्युनिटी मेडिसिन विभाग को बेस्ट रिसर्च अवॉर्ड
समारोह में एमबीबीएस विद्यार्थियों द्वारा केक काटकर शिक्षक दिवस की खुशियाँ साझा की गईं। छात्र-छात्राओं ने कविताएँ और गीत प्रस्तुत किए। डॉ. देवरूपा, डॉ. मोनिका और डॉ. संजीव ने अपने अध्यापकों को समर्पित गीत गाकर सभी का मन मोह लिया।प्रधानाचार्य डॉ. संजय खत्री ने अपने संबोधन में कहा कि “शिक्षक विद्यार्थियों के जीवन को दिशा देने वाले सच्चे मार्गदर्शक होते हैं। मेडिकल शिक्षा में अध्यापक केवल चिकित्सक ही नहीं, बल्कि समाज के प्रति उत्तरदायी नागरिक भी तैयार करते हैं। सम्मानित किए गए सभी शिक्षक हमारे संस्थान की गौरवशाली परंपरा को आगे बढ़ाने वाले प्रेरणास्रोत हैं।”
पूरे कार्यक्रम का संचालन कम्युनिटी मेडिसिन विभाग के जूनियर रेज़िडेंट डॉ. अंकित ने किया। आयोजन का समापन केक कटिंग सेरेमनी के साथ हुआ। सभी विभागों के शिक्षक एवं विद्यार्थी इस अवसर पर उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment