तारा बालिका इण्टर कालेज में जागरूक की गईं छात्र-छात्राएं
02 शोहदों को किया गया गिरफ्तार
बहराइच । उत्तर प्रदेश शासन द्वारा महिलाओं/बालिकाओं के सुरक्षार्थ व स्वालंबन हेतु चलाये जा रहे मिशन शक्ति अभियान फेज-5.0 के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक रामनयन सिंह व अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण दुर्गा प्रसाद तिवारी के कुशल निर्देशन में क्षेत्राधिकारी महसी डी.के श्रीवास्तव व तहसीलदार महसी, थानाध्यक्ष त्रिलोकीनाथ मौर्य व मिशन शक्ति टीम प्रभारी उ.नि. ज्ञानमणि त्रिपाठी व उनकी टीम द्वारा प्रयागदत्त पाठक इंटर कॉलेज, पाठकपट्टी में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं जैसे कन्या सुमंगला योजना, छात्रवृत्ति योजना, मातृ वंदना योजना, आयुष्मान एवं उज्जवला योजना आदि के बारे में विस्तृत जानकारियां देते हुए पंपलेट वितरित किए गए व बालिकाओं से उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुए नारी सुरक्षार्थ संचालित विभिन्न हेल्पलाइन नम्बरों के बारे में बताया गया।
इसी प्रकार क्षेत्राधिकारी मिहींपुरवा श्रीमती हर्षिता तिवारी व पुलिस उपाधीक्षक श्री नारायण दत्त मिश्रा के नेतृत्व में महिला थाना व को. देहात पुलिस व एंटी रोमियो टीम द्वारा तारा बालिका इण्टर कालेज में आयोजित जागरूकता कार्यक्रम में मौजूद छात्राओं व शिक्षिकाओं को विभिन्न अपराधों, गुड टच, बैड टच व साइबर अपराध से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की गई तथा पम्पलेट प्रदान कर जागरूक किया गया। साथ ही थानों पर नवस्थापित मिशन शक्ति केन्द्र के कार्य, उददेश्य, उपलब्ध करायी जाने वाली सेवाओं इत्यादि के सम्बन्ध में भी जानकारी दी गयी। उल्लेखनीय है कि जागरूकता अभियान के उपरांत स्कूल से निकलते समय गेट पर खड़े लोगों से एंटी रोमियो द्वारा पूछताछ भी की गई। इस दौरान 02 शोहदों को हिरासत में लेकर विधिक कार्यवाही करते हुये न्यायालय रवाना किया गया।
No comments:
Post a Comment