डीएम घायल बालक अंकेश के परिजनों से भेंट कर कुशलक्षेम पूछते हुए
भ्रमण के दौरान अधिकारियों एवं स्थानीय गणमान्यजन के साथ विचार-विमर्श करते जिलाधिकारी
बहराइच । जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी ने पुलिस अधीक्षक राम नयन सिंह एवं मुख्य विकास अधिकारी मुकेश चन्द्र के साथ विकास खण्ड फखरपुर अन्तर्गत हिंसक वन्य जीव प्रभावित क्षेत्रों का भ्रमण कर उत्पन्न समस्याओं के समाधान तथा वन्य जीव रेस्क्यू से सम्बन्धित गतिविधियों की जानकारी ली और मौके पर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।भ्रमण के दौरान डीएम ने ग्राम देवनाथ पुरवा दाखिली मंझारा तौकली में वन्य जीव द्वारा घायल 07 वर्षीय अंकेश के परिजनों से भेंट कर कुशलक्षेम जाना और परिवार को ढांढस बंधाया। इसके उपरान्त मजरा गिरथा पकड़िया पहुंच कर वन विभाग द्वारा ई-ड्रोन कैमरे से सर्चिंग पॉइंट का निरीक्षण किया तथा संबंधित अधिकारियों से विस्तृत जानकारी प्राप्त की।इस अवसर पर मुख्य राजस्व अधिकारी देवेन्द्र पाल सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक नगर रामानन्द कुशवाहा, उप जिलाधिकारी कैसरगंज अखिलेश कुमार सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी रवि खोखर, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष विजय सिंह, विधानसभा संयोजक गौरव वर्मा सहित अन्य संभ्रान्तजन एवं क्षेत्रीय गणमान्य उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment